ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। विधायक मलेंद्र राजन को झारखंड राज्य का एआईसीसी (AICC) ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति डीसीसी अध्यक्षों के चयन के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत की गई है।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के डीसीसी अध्यक्षों के चयन के लिए संगठन सृजन अभियान के भाग के रूप में एआईसीसी पर्यवेक्षकों (AICC Observers) की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी। इसके बाद लिस्ट जारी कर दी गई।
उधर, छिंज मेला कमेटी गंगथ इंदौरा जिला कांगड़ा के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सुनील कुमार गुप्ता ने झारखंड राज्य का एआईसीसी (AICC) ऑब्जर्वर नियुक्त होने पर विधायक मलेंद्र राजन को बधाई दी है।