नूरपुर/ऋषि महाजन। ब्यास नदी में अचानक बढ़े जलस्तर ने इंदौरा उपमंडल के अर्नी यूनिवर्सिटी क्षेत्र के पास लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। शुक्रवार को पानी का बहाव इतना तेज़ हो गया कि लगभग 10 लोग बीच में फंस गए और उनकी जान पर बन आई।
खुशकिस्मती से बसंतपुर, इन्दौरा में पहले से तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 14वीं टीम ने तुरंत स्थिति का संज्ञान लिया और मौके पर पहुंची। कठिन परिस्थितियों के बावजूद टीम ने तेज़ी और दक्षता दिखाते हुए बचाव अभियान शुरू किया। कुछ ही समय में सभी 10 व्यक्तियों जिनमें 4 पुरुष और 6 महिलाएँ शामिल थीं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली और प्रभावित परिवारों ने NDRF का आभार व्यक्त किया। अधिकारियों के अनुसार, पानी का स्तर अभी भी खतरे के निशान के आसपास बना हुआ है और नदी किनारे के क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
NDRF की इस त्वरित और पेशेवर कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आपदा के समय उनका साहस और समर्पण अनगिनत लोगों की जान बचाने में कितना महत्वपूर्ण है। लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े गए पानी के चलते जिला प्रशासन अलर्ट पर है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी तेज़ कर दी गई है।