हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के ख्याह गांव में दुखद हादसा हुआ है। यहां पर अंतिम संस्कार के लिए अर्थी लेकर जा रहे लोगों पर गोशाला की दीवार गिर गई।
इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, गांव के ही वीरेंद्र कुमार का बीते दिन निधन हो गया था। ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट ले जा रहे थे।
इसी दौरान गांव के रास्ते से गुजरते समय गोशाला की दीवार अचानक गिर गई और अर्थी लेकर जा रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में विपन शर्मा, शशि शर्मा, ऋषि शर्मा, मुकेश और रमेश घायल हो गए। फिलहाल सभी का उपचार मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चल रहा है।