Breaking News

  • शिमला से कांगड़ा स्थानांतरित होगा एचपीटीडीसी का हेड ऑफिस : आरएस बाली
  • HPTDC का रिकॉर्ड : पहली बार हासिल किया 100 करोड़ रुपए से अधिक का टर्नओवर
  • मंडी : युवाओं को नौकरी का मौका, 6 मई से शुरू हो रहे साक्षात्कार
  • गर्मियों में जनता को मिले भरपूर पानी, किसी भी क्षेत्र में न हो जल संकट
  • हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक की तिथि तय, इस दिन होगी
  • ऊना : स्कॉर्पियो में आए गुंडे, तलवार और डंडों से किया व्यक्ति पर हमला
  • हरियाणा में सड़क हादसा : हिमाचल के तीन युवकों की गई जान, दो गंभीर
  • ALERT : ब्यास नदी के पास न जाएं, पंडोह डैम से छोड़ा जा सकता है पानी
  • चूड़धार में लापता चंडीगढ़ के दोनों पर्यटक रेस्क्यू, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए
  • धर्मशाला ट्रांसफर हों किराए के मकानों में चल रहे सरकारी कार्यालय

HPTDC का रिकॉर्ड : पहली बार हासिल किया 100 करोड़ रुपए से अधिक का टर्नओवर

ewn24 news choice of himachal 30 Apr,2025 6:19 pm


    पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2415 करोड़ का निवेश कर रही सरकार


    शिमला। वर्तमान प्रदेश सरकार के ठोस प्रयासों के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने पहली बार 100 करोड़ रुपये से अधिक का ऐतिहासिक टर्नओवर हासिल कर मील पत्थर स्थापित किया है। यह बात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एचपीटीडीसी और पर्यटन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

    उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान निगम के 78 करोड़ रुपए के वार्षिक लाभ की तुलना में वर्तमान प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा जैसी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद 107 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल किया है।



    नूरपुर : फोरलेन कंपनी में कार्यरत व्यक्ति की गई जान-5 घंटे से NH जाम 



    उन्होंने कहा कि निगम के होटलों और रेस्तरां के प्रभावी प्रबंधन, नियमित रखरखाव और परिसंपत्तियों के सर्वोत्तम उपयोग के परिणामस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि एचपीटीडीसी (HPTDC) द्वारा अर्जित लाभ के फलस्वरूप निगम ने पिछले अढ़ाई वर्ष के दौरान पेंशनभोगियों को 41 करोड़ रुपये जारी किए हैं जबकि पूर्व भाजपा सरकार ने पांच वर्षों के दौरान केवल 26 करोड़ रुपये वितरित किए थे।

    उन्होंने अधिकारियों को निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में और अधिक सुधार लाने तथा उपयोग में नहीं लाई जा रही निगम की संपतियों को संचालन व मरम्मत आधार पर निजी क्षेत्र में लीज पर देने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने एचपीटीडीसी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के मध्य एचपीटीडीसी के होटलों में राशन तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए हस्ताक्षरित हुए समझौता ज्ञापन की सराहना की।


    नेपाल से लाए थे अफीम, शिमला में थी बेचनी, सोलन पुलिस ने दो धरे




    ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन विभाग की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की और इन परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि राज्य में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके और इससे राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी।

    प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2415 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है जिससे बेहतर पर्यटन अधोसंरचना, वे-साइड एमीनिटिज और अन्य साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने पर्यटन विभाग को स्थानीय लोगों को फूड वैन उपलब्ध करवाने और राज्य में स्थानीय पर्यटन मार्गों पर हॉपऑन, हॉपऑफ लग्जरी बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए।


    हिमाचल : वन मित्रों के लिए प्रशिक्षण मैनुअल जारी, 1 से 5 मई तक ट्रेनिंग 




    मुख्यमंत्री ने विभाग को मंडी जिला में शिवधाम के निर्माण कार्य तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए रेणुका झील क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के कार्य को शीघ्र पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों के लिए हवाई संपर्क सुविधा के लिए हेलीपोर्ट का शीघ्र संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।




    मुख्यमंत्री ने कांगड़ा, शिमला और भुंतर हवाई अड्डों की विस्तार परियोजनाओं की भी समीक्षा की ताकि राज्य में पर्यटकों को बेहतर हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध हो। एचपीटीडीसी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली, विधायक सुरेश कुमार, प्रधान सचिव देेवेश कुमार, निदेशक पर्यटन विवेक भाटिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।


    हिमाचल से जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 



    पहलगाम आतंकी हमला : लंज में आक्रोश रैली निकाल पाकिस्तान का फूंका पुतला 



    हिमाचल : भुंतर और ऊना में लू, रिकांग पिओ और कोटखाई में चली तेज हवाएं



    धर्मशाला ट्रांसफर हों किराए के मकानों में चल रहे सरकारी कार्यालय



    नूरपुर : वारल में गेहूं की फसल राख, गौशाला जली-गाय की गई जान




Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather