ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला की नूरपुर तहसील के अंतर्गत भलून पंचायत के वारल में शॉर्ट सर्किट होने से एक खेत में आग लग गई। इससे गांववासी बलदेव सिंह की गेहूं की फसल व गुलाम रसूल की एक गौशाला जलकर राख हो गई। साथ ही एक गाय की जलकर मौत हो गई है। जब आग लगी उस वक्त गौशाला में दो गाय और एक बछड़ा बंधा था। आग लगने से एक गाय की जलकर मौत हो गई। एक बुरी तरह घायल हुई है। बछड़े को बचा लिया गया।
वहीं, शेरदीन नामक व्यक्ति ने बताया उसके भी कुछ बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए। भलून पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने बताया कि उक्त खेत बलदेव सिंह का है, जिसमें गुलाम रसूल गौशाला बनाकर रह रहा था। सोमवार दोपहर को आग लगने से गुलाम रसूल की गौशाला में आग लगने से यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान बलदेव सिंह की 5 से 6 कनाल जमीन पर गेहूं, भूसा भी जलकर राख हो गया। अनुमानित नुकसान लगभग 1 लाख से ज्यादा का है।
वहीं, पंचायत समिति सदस्य कुसुम देवी भी मौके पहुंची व उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार की तुरंत सहायता करने की बात कही। तहसीलदार नूरपुर राधिका सैनी ने बताया कि लगभग दो कनाल जमीन में आग लगी है।
एक गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई है और एक गाय की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि फसल के नुकसान का आकलन कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा। गौशाला व एक गाय का लगभग 47000 का नुकसान आंका गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पीड़ित को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, इसके बाद उनकी सहायता कर दी जाएगी।