मंडी। हिमाचल के शिवरात्रि महोत्सव मंडी के दौरान चोरी के दो मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है। इसमें पुलिस ने महाराष्ट्र निवासी तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को पकड़ा है।
बता दें कि एक मामला महिला की शिकायत पर पुलिस स्टेशन सदर मंडी में दर्ज हुआ था। महिला की शिकायत के अनुसार बस में सफर करते वक्त किसी ने उनसे पर्स से 6500 रुपए चुरा लिए थे।
दूसरा मामला में इंदिरा मार्केट के एक स्टाल मालिक की शिकायत पर पुलिस स्टेशन सदर मंडी में दर्ज हुआ था। शिकायत के अनुसार 30 हजार रुपए का सामान और 5 हजार रुपए नकद चोरी हुए थे।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पहले मामले में शालू, प्रिया और राधा निवासी नागपुर महाराष्ट्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में रिंकू और रोहन निवासी बंगाला बस्ती भयूली को दबोचा है।
दोनों मामलों में वसूली अभी बाकी है। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने चोरी के मामलों को गिरफ्तारी की पुष्टि की है।