मंडी। बाबा भूतनाथ मंदिर मंडी के स्वयंभू शिवलिंग पर शुक्रवार को 11वें दिन कालेश्वर महादेव का स्वरूप मक्खन पर उकेरा गया। बाबा भूतनाथ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि ये कालेश्वर महादेव मंदिर कर्नाटक में स्थित है।
कर्नाटक के चिकमंगलूर ज़िले में भद्रा नदी के किनारे ये कालेश्वर महादेव मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर 9वीं-10वीं शताब्दी के आस-पास बना था।
यह मंदिर अपनी कलात्मक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। इस मंदिर में 'उमामहेशवरा' की मूर्ति है। इस मंदिर के अंदर कई तरह की नक्काशी की गई है।