मंडी। छोटी काशी मंडी स्थित बाबा भूतनाथ के स्वयंभू शिवलिंग पर सोमवार को औंधा नागनाथ मंदिर के तर्ज पर माखन रूपी श्रृंगार किया गया। यह मंदिर महाराष्ट्र में स्थित है।
बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि औंधा नागनाथ अपना प्राचीन इतिहास से और इस मंदिर को महाभारत काल में पांडवों द्वारा स्थापित माना जाता है।
बाबा भूतनाथ के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि छोटी काशी में बाबा भूतनाथ के साथ भक्त औंधा नागनाथ के भी दर्शन कर रहे हैं।
इसके अलावा शिवरात्रि महोत्सव की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बाबा भूतनाथ जी की पहली जलेब 26 फरवरी को 5:00 से 7:30 तक और दूसरी जलेब 4 मार्च को सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने सभी मंडी वासियो से आग्रह किया है कि बाबा भूतनाथ की जलेब में शामिल हों।