ऋषि महाजन/इंदौरा। डीसी हेमराज बैरवा ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के हाल ही में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया। उनके साथ क्षेत्र के स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन भी मौजूद रहे।
डीसी ने ढांगू-माजरा सड़क, जगत गिरी आश्रम की सड़क, तोकी पंचायत के विभिन्न प्रभावित स्थलों तथा नए बन रहे मिनी सचिवालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इंदौरा क्षेत्र हाल ही में हुई भारी बरसात और आपदा से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में से एक रहा है।
डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि अब जब आपदा का खतरा जा चुका है, तो प्राथमिकता सभी क्षतिग्रस्त स्थलों की शीघ्र बहाली पर है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर रेस्टोरेशन कार्य आवश्यक हैं, वहां अधिकांश कार्यों के एस्टीमेट तैयार कर लिए गए हैं तथा कई स्थानों पर निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ होने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंड क्षेत्र में इस बार आपदा से भारी नुकसान हुआ है और प्रदेश सरकार द्वारा जारी विशेष राहत पैकेज के अंतर्गत मंड क्षेत्र को भी शामिल किया गया है, ताकि प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का उचित और समयबद्ध मुआवजा प्रदान किया जा सके।
डीसी ने कहा कि सभी कार्यों का ध्यानपूर्वक निरीक्षण करने, प्रगति की समीक्षा करने तथा किसी भी प्रकार की कमी-पेशी को दूर करने के उद्देश्य से यह दौरा किया गया है, ताकि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, एएसपी धर्मपाल चंद, एससी पीडब्ल्यूडी मोहिंदर धीमान, डीएसपी संजीव कुमार, तहसीलदार अमनदीप सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।