चंबा। गोलोक एक्सप्रेस के संस्थापक डॉ. निखिल गुप्ता की प्रेरणा से पहली वृंदावन धाम यात्रा आज शुरू हो गई है। इस 5 दिन की प्रथम यात्रा में 27 यात्री चंबा व अन्य स्थानों से मथुरा और वृंदावन के लिए गोलोक एक्सप्रेस की बस द्वारा रवाना हुए। यात्रा शुरू करने से पहले विधिवत पूजा व अर्चना की गई और सभी यात्रियों की मंगल यात्रा के लिए हरिनाम संकीर्तन किया गया।
गोलोक एक्सप्रेस के सह संस्थापक नितिन गुप्ता के द्वारा इस धाम यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा अब तक की सबसे अच्छी, आसान और किफायती धाम यात्रा है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगी।
यात्रा का समय 5 दिन व सेवा शुल्क 5000 प्रति व्यक्ति है। इसमें लग्जरी बस से यात्रा, लग्जरी गोलोक एक्सप्रेस वृंदावन आश्रम में ठहरना, दिव्य स्थलों की महिमा समझाते हुए दर्शन कराना और घरेलू प्रसाद शामिल है।
बांके बिहारी मंदिर, निधिवन, राधावल्लभ, राधा दामोदर, सेवा कुंज गोपेश्वर, रंगनाथ, बरसाना, नंदगांव, वंशीवट,मधुवन, श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा, रमणरेती, गोकुल, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर इत्यादि 30 से अधिक पावन स्थलों/मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन धाम यात्राओं का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में भक्ति के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है, जिससे हर कोई अपने जीवन को आनंदमय बना सके।
पहली यात्रा को अधिवक्ता रविंदर कुमार की देखरेख में भेजा गया है। इस यात्रा में भगत राम, राजिंदर कुमार, हेम राज, गीता, रितेश, हितों देवी, भाग सिंह व उनका परिवार शामिल हैं।