शिमला। हिमाचल में पंचायती राज विभाग के अधीन जिला परिषद कैडर में पंचायत सचिव की श्रेणी के वर्तमान में कुल 795 पद रिक्त चल रहे हैं। बिलासपुर जिला में 46, चंबा में 38, हमीरपुर में 65, कांगड़ा में 168, कुल्लू में 66, किन्नौर में 7, लाहौल स्पीति में 13, मंडी में 150, शिमला में 111, सोलन में 56, सिरमौर में 50 और ऊना में 25 पद खाली हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज के लिखित सवाल के जवाब में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मुहैया करवाई है।
जानकारी दी है कि वर्ष 2022 में पंचायती राज विभाग के अधीन जिला परिषद कैडर में पंचायत सचिव के कुल 389 पद सृजित किए गए हैं, जिसमें से संबंधित श्रेणी के नियुक्ति एवं शर्ते नियमों में सिलाई अध्यापका संवर्ग को प्रावधित 20 फीसदी कोटे के 81 पदों को वर्ष 2022 में सिलाई अध्यापिका संवर्ग से भर दिया गया है।
सीधी भर्ती के शेष 301 और वर्ष 2020 के बाद उक्त श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती का मामला प्रक्रियाधीन है। जिला परिषद कैडर में पंचायत सचिव के पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अन्य रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।