हमीरपुर। आईटीआई पास व 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका है। आईटीआई लम्बलू में श्रीराम पिस्टन्स एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी राजस्थान (Shriram Pistons and Rings Ltd. Pathedi (Bhiwadi) Rajasthan) 19 मार्च, 2025 को साक्षात्कार के लिए आ रही है। इसकी सूचना आईटीआई के प्रधानाचार्य अनिल पठानिया ने दी।
पठानिया ने बताया कि साक्षात्कार में आईटीआई ट्रेनी के 100 पदों के लिए फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, टूल & डाई और फाउंड्रीमैन ट्रेड के पास आउट युवा भाग ले सकते हैं। इसके अलावा NON ITI ( 10th/12th/PCM/Arts passed) के लिए भी 50 पद हैं।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो और आँखों के देखने की क्षमता 6/6 और चश्मे के साथ 6/9 तक होनी चाहिए। अभ्यर्थी की ऊंचाई 5 फीट 3 इंच और वजन 50 किलो होना चाहिए।
कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 3 घंटे ड्यूटी की लिए 2 जोड़ी वर्दी, सुरक्षा जूते, स्वेटर, मुफ्त बस सुविधा, चाय और स्नैक्स, कैंटीन सुविधा, बोनस और छुट्टी की सुविधा मिलेगी। युवाओं को 11000 से 14000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 19 मार्च, 2025 को सुबह 9:30 AM बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) लम्बलू, जिला हमीरपुर में अपने सारे प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, Resume तथा दो फोटो सहित उपस्थित हो सकते हैं।