राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एचआरटीसी बस और कार सवार लोगों से चिट्टा बरामद किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस थाना सदर जिला बिलासपुर की टीम ने मंडी-भराड़ी चौक पर यातायात चेकिंग के दौरान एचआरटीसी बस से यात्रा कर रहे युवक के पास से 1.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, एचआरटीसी बस (HP65-5608) किरतपुर की ओर से आ रही थी, जिसे जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान बस में सवार एक युवक आशीष गौतम (29) पुत्र रूपलाल निवासी गांव व डाकघर धौणकोठी, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के पास से 1.1 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाया था और इसका क्या इस्तेमाल करने वाला था।
वहीं, पुलिस चौकी नम्होल की टीम ने कैंची मोड़ के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच के दौरान एक कार से 2.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने जानकारी दी कि यातायात चेकिंग के दौरान जब गांव वासला व पुराल खड्ड की ओर से आ रही कार (HP24B-9390) को रोका गया तो उसका चालक घबराया हुआ नजर आया।
पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज कुमार (29) पुत्र सुरेश कुमार, निवासी गांव पलोग, डाकघर दगसेच, तहसील सदर, जिला बिलासपुर हिमाचल बताया।
पुलिस को चालक की संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद गवाहों की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई। जांच के दौरान चालक की फुट मैटिंग के नीचे से चार छोटे पारदर्शी पॉलिथीन पैकेट बरामद हुए। जब इन पैकेट्स को खोला गया, तो उनके अंदर कुल 2.60 ग्राम चिट्टा पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 25 के तहत थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया नशीला पदार्थ कहां से लाया था और इसका वितरण कहां किया जाना था।
बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं नशीले पदार्थों की तस्करी की कोई सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।