धर्मशाला। कांगड़ा जिला पुलिस की टीम ने कनाडा फरार होने से पहले ही दो नशा तस्कर महिलाओं को दबोचने में सफलता हासिल की है। महिलाएं पंजाब की रहने वाली हैं। बता दें कि 21 जनवरी 2025 की रात को पुलिस थाना धर्मशाला की टीम गश्त पर थी।
इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वाहन नंबर HP39B-9902 को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो वाहन सवार तीन युवकों शशांक विष्ट निवासी देहरादून, आयुष व सवातंग शाही निवासी धर्मशाला के पास से 30 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना धर्मशाला में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस ने मुख्य सप्लायर की पहचान करने के लिए तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उन्होंने चिट्टा पंजाब की दो महिलाओं कुलवंत कौर व जर्मनप्रीत कौर से खरीदा था।
इसके अतिरिक्त जांच में यह भी सामने आया कि तीनों युवकों ने इन दोनों महिलाओं के बैंक खातों में यूपीआई (UPI) के माध्यम से लगभग 4.50 लाख का लेने-देन किया है, जोकि नशा तस्करी से जुड़ी वित्तीय गतिविधि को स्पष्ट करता है। इसके बाद दोनों महिलाओं के मोबाइल का तकनीकी विश्लेषण करने पर इनकी लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास पाई गई।
लोकेशन के आधार पर 28 फरवरी 2025 को पुलिस थाना धर्मशाला से एक विशेष पुलिस दल दिल्ली रवाना किया गया। वहां काफी प्रयासों के बाद दोनों महिलाओं को दिल्ली एयरपोर्ट के भीतर से 03 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से पासपोर्ट बरामद हुए, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि यह कनाडा फरार होने की फिराक में थीं।
पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त इनकी आर्थिक स्थिति, संपत्तियों एवं बैंक खातों की जांच की जा रही है, ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि व नशे के कारोबार से कितनी संपत्ति अर्जित कर चुकी है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कांगड़ा पुलिस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई में लगातार प्रयासरत है। नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।