राकेश चंदेल/बिलासपुर। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पुलिस हमारा गौरव है और वर्दी का सम्मान करना हम सबका फर्ज है। वह सोमवार को जिला बिलासपुर के बस्सी स्थित 5वीं आईआरबी (महिला) बटालियन के 17वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
डिप्टी सीएम ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 24 पुलिस अधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने महिला बटालियन को प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि आने वाले समय में यह बटालियन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित होगी।
उन्होंने कहा कि आज महिला पुलिस कर्मी दुर्गम क्षेत्रों में चुनाव, कानून-व्यवस्था व ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं। नशे के खिलाफ अभियान में भी पुलिस ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रदेश में अब तक 42 मामलों में 45 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है और सरकार ने पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट को सख्ती से लागू किया है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि पुलिस ने परिवहन विभाग के सहयोग से ब्लैक स्पॉट्स को सुधारकर सड़क हादसों में पांच प्रतिशत की कमी दर्ज की है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए 16 हजार चालान किए गए। वहीं, 4.25 लाख डिजिटल चालानों से प्रदेश के खजाने में 46 लाख रुपये की राशि जमा हुई है।
उन्होंने बटालियन में पानी की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और बटालियन परिसर में मंदिर निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा भी की।
समारोह में हिमाचल पुलिस बैंड “हार्मनी ऑफ द पाइंस” ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जबकि महिला बटालियन की क्यूआरटी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर, विकास ठाकुर, अशोक ठाकुर, बनगढ़ बटालियन की कमांडेंट आकृति शर्मा, पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।