कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना बैजनाथ की टीम को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने गश्त के दौरान लुधियाना निवासी एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके कब्जे से चिट्टा बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी कुलवंत सिंह (35) पुत्र ज्वाला सिंह निवासी गांव मकान न0 2982/74 अजीतनगर, डाकघर, तहसील व थाना जगराओं, जिला लुधियाना, पंजाब से 5.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर उसके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।