रेखा चंदेल/झंडूता। कभी शादियों आदि में धाम के जादूगर कहे जाने वाले 103 वर्षीय मशहूर बोटी गोपाला राम का निधन हो गया है।
वह बिलासपुर जिला के डंगार क्षेत्र के गांव कुड़साय के निवासी थे। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके स्वर्गवास के समाचार से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
अंतिम संस्कार के लिए उनकी शवयात्रा बाजे-गाजे सहित गांव से मोक्षधाम के लिए रवाना हुई। इस दौरान आसमान से रिमझिम बारिश भी हो रही थी, मानो प्रकृति भी उन्हें अंतिम विदाई दे रही हो।
ग्रामीणों ने बताया कि बोटी गोपाला राम ने अपने लंबे जीवनकाल में समाज सेवा और अपने सरल स्वभाव के कारण सभी के प्रिय रहे। परिवार और क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।