रेखा चंदेल/ झंडूता। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण झंडूता की लाइफ लाइन मानी जाने वाली सीर खड्ड का जलस्तर कभी भी बढ़ रहा है, तो कभी कम हो रहा है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सीर खड्ड के आसपास न जाएं, क्योंकि कभी भी पानी का बहाव तेज हो सकता है।
एसडीएम अर्शिया शर्मा ने बताया कि झंडूता प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है, जिसमें लोगों से खड्डों के पास न जाने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी का बहाव अचानक तेज हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। इसके अलावा, बारिश के मौसम में आसमानी बिजली से बचने के लिए लंबे पेड़ों के पास खड़े होने से बचें।
प्रशासन ने पंचायतों के साथ भी इस संबंध में चर्चा की है। साथ ही मानसून के दौरान सर्पदंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमओ कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। सर्पदंश से संबंधित सभी आवश्यक दवाइयां झंडूता उपमंडल के अस्पतालों में उपलब्ध हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर घर पर न रहें, बल्कि तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें। प्रशासन ने सभी से सतर्कता बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।