भड़ोली (ज्वालामुखी)। सुपर स्टार कान्वेंट स्कूल भड़ोली ने रविवार को वार्षिक समारोह मनाया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में डॉ. ब्रिज कुमार काशिव (वास्तु विशेषज्ञ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने स्कूल प्रशासन की तारीफ की। उन्होंने नन्हे छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया कि इन बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में अपना सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक युग में बच्चों को खेलने का समय नहीं मिल पाता है। पढ़ाई व अन्य गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि अभिभावक छोटे बच्चों को आदर्श बनाने के लिए उन्हें संस्कार युक्त शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि अध्यापक छोटी आयु के बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान भी दें।
मुख्यातिथि व स्कूल के मुख्य अध्यापक अमनजीत परमार ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर 11,000 रुपए की भेंट भी दी। स्कूल के मुख्य अध्यापक ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व मुख्यातिथि का आभार जताया।