कुल्लू्। जिला कुल्लू में पुलिस थाना भूंतर के तहत एक युवक को चरस के साथ पकड़ा गया है। ये युवक मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और मणिकर्ण में रहता है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को पुलिस थाना भूंतर की टीम ने गश्त के दौरान बड़ा भूईन फोरलेन के समीप रेन शेल्टर में एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 895 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान रमेश खडका (28) पुत्र भोपेन्द्ररा खडका निवासी गांव तामारी डाकघर महत तहसील खावन्गवगर जिला रूकम पूर्वा नेपाल हाल रिहाइश ग्राहण डाकघर मणिकर्ण जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
उक्त युवक के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के बाद बरामद नशे की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।