ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत गांव छन्नी में किराना की दुकान से चिट्टा बरामद किया है।
मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला का परिवार नशे के काले कारोबार में संलिप्त है। बेटे और पोते पर भी कई मामले दर्ज हैं।
बता दें कि पुलिस टीम ने रीता देवी पत्नी विहारी लाल, निवासी गांव व डाकघर छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के किराना स्टोर में छापामारी की।
इस दौरान पुलिस को 22 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया। पुलिस ने मौके पर रीता देवी को गिरफ्तार कर थाना डमटाल में मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जांच में खुलासा हुआ कि रीता देवी का पूरा परिवार नशे के अवैध कारोबार में लिप्त है। उसके बेटे मोहिन्दर पाल उर्फ कालू और पोते के खिलाफ भी एनडीपीएस के तहत कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और इसे खत्म करने के लिए आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।