रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं बस अड्डे पर कूड़े के ढेर लोगों के लिए परेशानी बन रहे हैं। समय पर कूड़ा न उठाए जाने के कारण कूड़ा हवा आदि से पूरे बस अड्डे में बिखर जाता है। यही नहीं नालियों में कूड़ा भरा रहता है, जिससे पानी की निकासी भी सही प्रकार से नहीं हो पाती है। वहीं, अड्डा प्रबंधन ने कूड़ा उठाने वालों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, सफाई कर्मचारी ने लोगों पर ठीकरा फोड़ा है।
घुमारवीं बस अड्डा इंचार्ज जयपाल ने कहा कि यहां सिस्टम अलग है। यहां पर कूड़ा उठाने वाले समय पर नहीं आते हैं। समय पर उन्हें पेमेंट की जाती है। वह हफ्ते बाद आते हैं। जब कूड़ा हफ्ते बाद उठेगा तो गंदगी तो पड़ेगी। अगर कूड़ा समय पर नहीं उठाया जाए तो कूड़ा ज्यादा हो जाता है। जहां कूड़े का ढेर लगेगा, उससे कूड़ा बाहर बिखरेगा ही। बस अड्डे पर गंदगी के लिए कूड़ा समय पर न उठाने वाले जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि वह दो टाइम सुबह और शाम बस अड्डे की सफाई करवाते हैं। यहां पर जो साथ लगते दुकानदार हैं, वे शाम के टाइम कूड़ा फेंक देते हैं। कई बार उनको बोला गया, लेकिन कोई मानता नहीं है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, ताकि लोग यहां पर कूड़ा ना फेंक सके। सफाई कर्मचारी ने बताया कि हम सफाई तो करते हैं, पर लोग सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं और इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं।