कुल्लू। जिला कुल्लू के निरमंड में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरी कार सड़क पर पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहन निवासी किंगल जिला शिमला ने बताया कि वह हिमांशु निवासी कवाड़ा जिला शिमला के साथ कार में वायल से निरमंड की तरफ आ रहा था।
इस दौरान डंपिंग साइट के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर से उनकी कार सड़क पर पलट गई। टक्कर मारकर आरोपी चालक निरमंड की तरफ भाग गया।
इस घटना में शिकायतकर्ता मोहन और उसका साथी हिमांशु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को भी सूचित किया गया।
एसपी डॉ कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि करते कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।