शिमला। हिमाचल में सूखे के बीच थोड़ी राहत भरी खबर है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 8 और 9 दिसंबर, 2024 को लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और कुल्लू जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
वहीं, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है। 10 दिसंबर को लाहौल स्पीति और चंबा जिले के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
वहीं, 5 और 6 दिसंबर को सुबह और देर रात के समय भाखड़ा बांध बिलासपुर और बल्ह घाटी जिला मंडी के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
बता दें कि हिमाचल में एक अक्टूबर, 2024 से अब तक बहुत कम बारिश हुई है। नवंबर माह तो पूरी तरह सूखा ही निकला है। अक्टूबर में कुछ जिलों में बारिश हुई है।
एक अक्टूबर, 2024 से अब तक बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर और सोलन में जीरो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। वहीं, कांगड़ा में सामान्य से 96, किन्नौर में 99, लाहौल स्पीति में 98, मंडी में 92, शिमला में 99 और ऊना में 69 फीसदी कम बारिश हुई है।