घायल का टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
नगरोटा बगवां। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक तेज रफ्तार निजी बस (HP68A2525) ने कार (HP40C9664) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हुई है वहीं बेटे की हालत गंभीर है।
हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों काफी देर तक बस में फंसे रहे। कार को काटकर दोनों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और जाम भी लग गया।
जानकारी के अनुसार, नगरोटा बगवां के मझेटली में आज सुबह युवक (चन्दन सिंह निवासी पठियार तहसील नगरोटा बगवां) घर से हाईवे के लिए कार निकाल रहा था। इस दौरान मां (विन्ता देवी ) उसकी मदद कर रही थी। अचानक सामने से न्यू प्रेम बस तेज रफ्तार में आई जो कि धर्मशाला से मनाली जा रही थी।
तेज रफ्तार बस ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मां व बेटा अंदर फंस गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने पुलिस को भी हादसे की सूचना दी।
कटर की मदद से मां और बेटे को बस से निकाला गया। इस दौरान पहले मां को निकालकर अस्पताल भेजा गया फिर बेटे को निकाला गया। मौके पर दो एंबुलेंस पहुंची। दोनों को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, घटना में मां की मौत हो गई और बेटे का अभी इलाज चल रहा है।
चालक की पहचान इन्द्र सिंह निवासी रैहलु तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।