नूरपुर : प्रथम नवरात्र से शुरू होगा रामलीला का मंचन, कलाकार तैयार
ewn24news choice of himachal 12 Oct,2023 6:54 pm
हवन यज्ञ से होगी शुरुआत, शाम साढ़े नौ बजे से होगा मंचन
ऋषि महाजन/नूरपुर। प्रथम शारदीय नवरात्र से देश भर में रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी दशकों पुरानी प्रथा को जारी रखते हुए कृष्णा रामलीला क्लब, सूखा तालाब, नूरपुर प्रभु श्री राम की लीला का आयोजन बहुत ही धूमधाम से करेंगे। रामलीला को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए कमेटी तैयारियों में जुटी है।
रामलीला का मंचन रोजाना शाम साढ़े नौ बजे से होगा। इस दौरान रामलीला के कलाकार पुरानी सभ्यता, संस्कारों की जानकारी देने के साथ ही अपने अभिनय से रामलीला का मंचन करेंगे। जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान गुलशन महाजन ने बताया कि 15 अक्तूबर को हवन यज्ञ से रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा।
17 तारीख को ताड़का वध के दृश्य दिखाया जाएगा जिसमें बाहर से आए कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे। 19 को प्रभु श्री राम की बारात व विवाह दिखाया जाएगा जिसमें खाने-पीने का विशेष रूप से प्रबंध किया जाएगा।
22 तारीख को सूर्पनखा की नाक कटने का दृश्य दिखाया जाएगा जिसमें हमारे वरिष्ठ कलाकार ने बहुत ही मेहनत की है बाकी अन्य दृश्य भी बहुत ही रोचक होंगे।
शिव पार्वती, राधा कृष्ण व प्रभु की अन्य झांकियों का आयोजन भी किया जाएगा। बढ़ते हुए कलयुग के साथ-साथ यह अति आवश्यक हो गया है कि प्रभु का भजन किया जाए और सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
रामायण से मनुष्य को भाई के प्रति प्रेम, माता-पिता की आज्ञा का पालन करना, धर्म की रक्षा करना, ऋषि मुनियों की सेवा करने का भाव, न्याय की अन्याय पर कैसे जीत होती है व आदि बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्लब के वरिष्ठ सदस्य राजिंदर, अरुण सहोत्रा, अजय सहोत्रा, सूरज शर्मा, अश्वनी महाजन रामलीला आयोजन में विशेष भूमिका निभाने जा रहे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में महाशु राम शास्त्री की टीम से सेवाएं देने जा रही है।