शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र ने दोपहर 12 बजे का तत्कालिक पूर्वानुमान (Current Forecast) जारी किया है। इसकी वैधता दोपहर बाद 3 बजे तक है। पूर्वानुमान के अनुसार सोलन, शिमला, किन्नौर और सिरमौर में हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने और तूफान की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी है। वहीं, कुल्लू, चंबा, मंडी और लाहौल स्पीति में भी हल्की बारिश का अनुमान है।
बता दें कि हिमाचल में बारिश को अब मानसून का इंतजार है। मानसून 27 जून तक दस्तक दे सकता है। वहीं, जून माह में अब तक सामान्य से काफी कम बारिश रिकॉर्ड की है। हिमाचल के सभी जिलों में कम बारिश हुई है। बिलासपुर में 50, चंबा में 49, हमीरपुर में 79, कांगड़ा में 77, किन्नौर में 60, कुल्लू में 48, लाहौल स्पीति में 18, मंडी में 60, शिमला में 50, सिरमौर में 64, सोलन में 47 और ऊना में 76 फीसदी कम बारिश दर्ज की है।