शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 6 बजे का तत्कालिक पूर्वानुमान (Current Forecast) जारी किया है। इसकी वैधता रात 9 बजे तक है।
पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो घंटे में मंडी जिला के सुंदरनगर, मंडी, गोहर, करसोग, थुनाग, शिमला के जिला के सराहन, डोडरा क्वार, कुल्लू के बंजार, चंबा जिला के सलूणी, तीसा, किन्नौर जिला के कल्पा, सांगला, निचार, वांगतू और सिरमौर जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश, बिजली गिरने और तूफान की संभावना है।
इसको लेकर येलो अलर्ट जारी है। लाहौल स्पीति और बिलासपुर जिला के कुछ क्षेत्रों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं, शिमला में भी आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं, अगले सात दिन के पूर्वानुमान के अनुसार 27, 28 और 29 जून को पूरे हिमाचल में मौसम बिगड़ा रह सकता है। 24 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और किन्नौर जिला में कुछ स्थानों पर तूफान और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी है। ऐसे ही 28 औप 29 जून को येलो अलर्ट है।