शिमला। पहले कोरोना की मार उसके बाद बीते साल आई प्राकृतिक आपदा के कारण मंदी की मार झेल रहे हिमाचल के पर्यटन को इस बार नए पंख लगे हैं।
इस साल मई तक 74 लाख से अधिक पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया है। जो पिछली बार की तुलना में 3.5 प्रतिशत ज्यादा है। ऐसे में वर्ष के अंत तक रिकॉर्ड पर्यटकों का हिमाचल पहुंचने का अनुमान है।
देश में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत के लिए काफी तादाद में पर्यटक शिमला सहित प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं।
पर्यटन और नागरिक उड्डयन निदेशक मानसी सहाय ने बताया कि मई के अंत तक 32,415 विदेशी पर्यटकों सहित कुल 74,64,184 पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं। जबकि पिछले वर्ष में मई तक 23,174 विदेशी पर्यटकों सहित 72,02,956 पर्यटक हिमाचल आए थे।
उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि पर्यटक लौटकर हिमाचल वापिस आए। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों की आमद में भी 39 फीसदी उछाल देखा गया है जिससे पर्यटन कारोबार में अच्छी वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि सैलानियों के रात्रि ठहराव में भी वृद्धि हुई है। जिससे पर्यटन से जुड़े सभी लोगों को लाभ हो रहा है। विभाग का प्रयास है कि सैलानियों को हिमाचल में बेहतर अनुभव कराया जाए।