चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में बड़ा हादसा पेश आया है। तीसा-चंबा मार्ग पर सरोल में एक महिंद्रा थार गाड़ी रावी नदी में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौत हुई है जबकि एक घायल है। घायल का उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे का है। तीन दोस्त थार गाड़ी (HP48B- 5775) में सवार तीसा की तरफ जा रहे थे।
सरोल में नए मेडिकल कॉलेज के समीप पहुंचते ही अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी सड़क से करीब 200 फीट नीचे रावी नदी में जा गिरी। आसपास के लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी और युवकों की तलाश की। दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जिनके शवों को बाहर निकाला गया वहीं एक घायल था जिसे तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
मृतकों की पहचान दिव्यांशु पुत्र संतोष कुमार गांव भगवानपुरा चंबा और जांदू निवासी राजस्थान के रूप में हुई है वहीं, दिव्यम पुत्र अजय कुमार गांव सरोल घायल है जिसका उपचार अभी चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हरिपुर : आखिरकार बैल को कष्टों से मिली मुक्ति, थैंक्स पीपल फार्म- पढ़ें खबर