Breaking News

  • कांगड़ा : स्कूलों के खुलने की टाइमिंग को लेकर अपडेट, डीसी ने जारी किए आदेश
  • एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शादी में पहनी 44 साल पुरानी साड़ी, खास है वजह
  • सोलन के गंभर पुल में भारी बारिश, सहमे लोग- ढाबे और गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
  • जेपी नड्डा को भाजपा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा में सदन के नेता नियुक्त
  • हिमाचल : अगले दो घंटे 5 जिलों में यहां बारिश, बिजली चमकने और तूफान का अलर्ट
  • हिमाचल उपचुनाव : देहरा और हमीरपुर में सही पाए सभी नामांकन
  • कांगड़ा-जमानाबाद-शमीरपुर रोड को लेकर बड़ी अपडेट- एक माह रहेगा बंद
  • Breaking : हिमाचल में इस दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
  • कांगड़ा : फेसबुक में बतौर इंजीनियर काम करेंगे सुलह के अर्चित गुलेरिया
  • हिमाचल : अगले डेढ़ घंटे में यहां बारिश, तूफान और बिजली चमकने की संभावना

हरिपुर : सब्जियों के इंतजार में गुलेर सब्जी मंडी, पानी की राह ताक रहे खेत

    उद्घाटन के बाद से ही पड़ी है बंद


    हरिपुर। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के गुलेर में सब्जी मंडी आज भी बड़ी बेसब्री से सब्जियों का इंतजार कर रही है। क्षेत्र के किसान और सब्जियां खेतों में पानी की बाट जोह रहे हैं। अब खेतों में पानी पहुंचे तो सब्जियां पैदा हो, सब्जियां पैदा हों तो किसान मंडी में लेकर जाएं और मंडी में सब्जियां पहुंचे तो सब्जी मंडी का इंतजार खत्म हो। पर ऐसा कैसे होगा। सब्जी मंडी निर्माण पर करीब 58 लाख रुपए तो खर्च दिए, लेकिन हरिपुर क्षेत्र में सिंचाई योजनाओं की सुध किसी ने नहीं ली। ऐसे में न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी। 

    दो साल पहले हुआ था गुलेर सब्जी मंडी का उद्घाटन


    गुलेर में सब्जी मंडी का उद्घाटन करीब दो साल पहले हुआ था। उद्घाटन के वक्त बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि इससे किसानों की तकदीर बदलेगी और उनकी आर्थिकी मजबूत होगी। सब्जी मंडी में 6 दुकानों और कैंटीन का निर्माण किया गया है। इसमें सब्जी मंडी के लिए जमीन देने वालों को दो दुकानें देने का तय हुआ था। तीन दुकानें और कैंटीन किराए पर चढ़ी थी, लेकिन काम न चलने से यह दुकानें और कैंटीन भी बंद करनी पड़ी। किराए पर लेने वालों ने इन्हें छोड़ दिया। जमीन देने वालों को दो दुकानें देने को लेकर उसने पत्राचार किया गया। इसमें एक का पता तो गलत निकला और दूसरे ने दुकान लेने में अभी तक दिलचस्पी नहीं दिखाई है। मौजूदा हालातों में करीब 58 लाख रुपए बर्बाद हुए ही दिख रहे हैं। 


    सिंचाई योजनाओं के हाल


    हरिपुर क्षेत्र में बंगोली, भटेहड़ बासा और गुलेर की सिंचाई योजनाएं ठप पड़ी हैं। इन योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च किया गया, लेकिन मौजूदा स्थिति में वे बर्बाद ही हैं। बंगोली में पंचायत घर के पास बनेर खड्ड में योजना बनाई गई थी। जब से योजना बनी है तब से लोगों के खेतों तक पानी नाममात्र ही पहुंचा है। यह योजना पिछले काफी साल से बंद पड़ी है। पिछली बरसात में योजना पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि तीन साल पहले बंगोली क्षेत्र में सिंचाई योजना के लिए नई पाइपें बिछाई गईं और होद बनाए गए। लोगों ने सोचा कि अब खेतों में पानी पहुंचेगा, लेकिन नई पाइपें डालने के तीन साल बाद भी एक बूंद पानी खेतों तक नहीं पहुंच सका।  'कंगाली में आटा गीला होना' होने वाली कहावत हो गई। पहले की योजना पर करोड़ों बर्बाद कर दिए और पाइपें व होद बनाकर फिर लाखों रुपए की बलि चढ़ा दी।

    बिना किसी योजना के ही बना दी सब्जी मंडी


    इन सब बातों से प्रतीत होता है कि सब्जी मंडी बिना किसी योजना के बना दी गई। यह भी नहीं देखा गया कि सब्जी मंडी में सब्जियां कहां से आएंगी और कितनी आएंगी। इस सब्जी मंडी का कितना लाभ होगा। सब्जी मंडी बनाने से पहले अगर सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त कर चालू करते तब भी कोई फायदा देखा जा सकता था। खेतों में पानी पहुंचता तो किसानों को सब्जी उत्पादन से जोड़ा जाता। 



    क्या कहते हैं एपीएमसी के सचिव


    जब इस बारे एपीएमसी के सचिव दीक्षित जरयाल से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी सब्जी मंडी बंद पड़ी है। तीन दुकानें चढ़ी थीं, लेकिन काम न चलने पर इन्हें भी बंद करना पड़ा। अब आचार संहिता हटने के बाद एक बार फिर दुकानों को अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही जमीन देने वालों को भी एक और मौका दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आते हैं तो सब्जी मंडी को कृषि से संबंधित अन्य कार्यों के लिए प्रयोग किया जाएगा।  

    चंबा आईबी ऑफिसर मामला : आरोपी गिरफ्तार, भारी चीज से हमला कर ली जान - पढ़ें खबर  

    हिमाचल में पारा फिर 45 डिग्री पार, अधिकतम तापमान काफी अधिक 

    मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 150 पदों पर नौकरी का मौका 

    हिमाचल के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने की तिथि बढ़ी, जानें   

    ज्वालाजी-चंबा पत्तन सड़क की खस्ता हालत पर महिलाओं का फूटा गुस्सा, चक्का जाम की धमकी 

    देहरा में उपचुनाव से पहले हिमाचल भाजपा का बड़ा एक्शन, दो पदाधिकारी निष्कासित

    चंबा जिला में 397 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन होंगे साक्षात्कार 

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 





Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather