मंडी : इन लोगों को आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी, नहीं किया है तो जल्द करवाएं
ewn24news choice of himachal 29 Nov,2023 9:01 pm
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी ने दी जानकारी
मंडी। जिन लोगों ने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनवाया है और अभी तक एक भी बार अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें अपने दस्तावेज आधार में अपडेट करवाने जरूरी है, ताकि आधार सत्यापन में कोई असुविधा ना हो।
बच्चे की आयु 5 और 15 वर्ष होने पर अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूरी है, ताकि बच्चे सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
यह जानकारी जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी ने दी। अतिरिक्त उपायुक्त ने उन सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने अपने आधार कार्ड अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।
आधार कार्ड अपडेट करवाने की सुविधा आधार केंद्रों पर प्राप्त की जा सकती है या स्वयं भी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ई मेल को अपडेट करवाना अति आवश्यक है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंक, शिक्षा, महिला और बाल विकास, स्वास्थ्य के साथ अन्य विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आधार सेवाओं को सुचारू रूप से चलाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला के सभी निवासियों से अपने 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चे की आयु 5 और 15 वर्ष होने पर अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूरी है, ताकि बच्चे सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।