पालमपुर। कांगड़ा-चंबा जिला के युवाओं के लिए अग्निवीर प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि अग्रिपथ योजना भर्ती वर्ष 2024-25 के तहत कांगड़ा और चंबा जिला से कुल 15,216/- ऑनलाइन आवेदन प्रप्त हुए थे।
इसमें कि अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) के 14,278, अग्निवीर (तकनीकी) के 310, अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी के 393, अग्निवीर ट्रेड्समेन 10वीं पास के 219/ और अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास के 16 उम्मीदवार पंजीकृत किए थे। प्रथम चरण ऑनलाइन सीईई का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
इस संदर्भ में विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) ने बताया कि इस प्रथम चरण में अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी) के 6,246, अग्निवीर (तकनीकी) के 151, अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी के 129, अग्निवीर ट्रेड्समेन 10वीं पास के 35 और अग्निवीर ट्रेड्समेन 8वीं पास के 06 उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ है।
इसके अतिरिक्त सेंट्रल श्रेणियों में अग्निवीर महिला सेना पुलिस (सामान्य ड्यूटी) के 08 व सैनिक नर्सिंग के 04 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। अग्निवीर भर्ती दूसरे चरण में 28 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 तक यूथ सर्विस हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
प्रशासनिक गतिविधियों के कारण इस बार भर्ती मैदान में 6 बजे प्रवेश मिलेगा और प्रथम रनिंग सुबह 07:30 बजे शुरू होगी। भर्ती प्रक्रिया दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र अभ्यार्थियों को सेना के वेबसाइट में पंजीकृत ईमेल के माध्यम से निश्चित तिथि से एक सप्ताह पहले भेजा जाएगा।
कर्नल ने सभी चयनित अभ्यार्थियों को बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रचलित नीति के अनुसार अनुकूलनशीलता परीक्षण देना होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को भर्ती मैदान मे स्मार्ट फोन लाना अनिवार्य होंगे।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता हैं कि भर्ती संबंधित अफवाह पर ध्यान न दें और भर्ती के दौरान दलालों से सावधान रहें। किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को लेकर कोई समस्या आती है तो तीन से चार दिन पहले सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर में भी निजी तौर पर संपर्क कर सकता है।