कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक और पर्यटक को पैराग्लाइडिंग का शौक भारी पड़ गया है। पर्यटक को जान गंवानी पड़ी। वहीं, पैराग्लाइडर पायलट को भी चोटें आई हैं। बता दें कि गौतम खरात (57) पुत्र कृष्ण खरात निवासी ठाणे, महाराष्ट्र अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आए थे।
सभी ने पैराग्लाइडिंग करने का प्लान बनाया और कुल्लू से साथ लगते क्षेत्र रायसन में पहुंचे। रायसन के साथ लगती पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडिंग करने लगे। कुछ लोग तो टेकऑफ करके सुरक्षित लैंड कर गए। फिर गौतम खरात की बारी आई। पैराग्लाइडर पायलट गौतम खरात को लेकर टेक ऑफ करने लगा तो पैराग्लाइडर सही तरीके से उड़ नहीं पाया।
पैराग्लाइडर टेक ऑफ साइट पर ही खाई में गिर गया। हादसे में गौतम खरात और पैराग्लाइडर पायलट दोनों घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। गौमत ने जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पर्यटक गौतम को बैलेट (हार्नेस) सही तरीके से नहीं बंधी थी। इसके कारण टेक ऑफ करने से पहले ही वह पैराग्लाइडर से गिर गए और पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस स्टेशन कुल्लू से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने गौतम खरात की पत्नी के बयान भी दर्ज किए। पुलिस ने पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
बता दें कि कुल्लू में 29 और 30 मई को पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद पैराग्लाइडर पायलट पैराग्लाइडिंग कर रहा था। अगर पैराग्लाइडर पायलट ने आदेशों को माना होता तो यह हादसा न होता।