घुमारवीं। बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं के समलाह गांव में दुखद हादसा पेश आया है। यहां पर झाड़ियों में लगाई आग की चपेट में आने से एक सेवानिवृत्त शिक्षक झुलस गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मामला बुधवार दोपहर का है। भराड़ी पुलिस थाना के तहत समलाह गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण चंद (88) बुधवार दोपहर घर से करीब एक किलोमीटर दूर अपनी घासनी में गए थे। वहां उन्होंने अपनी जमीन से झाड़ियां और खरपतवार काटा।
इसके बाद उसको इकट्ठा कर आग लगा दी। देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं और आग दूसरे लोगों की जमीन और रिहायशी क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी। ये सब देखकर कृष्ण चंद ने आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान वह खुद आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।
उनकी आवाज सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और देखा कि कृष्ण चंद बुरी तरह झुलस चुके थे। उनके परिजनों को तुरंत सूचित किया गया। परजिन उन्हे तुरंत भराड़ी अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
भराड़ी थाना के प्रभारी देवानंद ने मामले की पुष्टि की है। शव का पोस्टमार्टम घुमारवीं अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।