बालीचौकी। हिमाचल के मंडी जिला के फागुधार में गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा हुआ है। बालीचौकी-सुधराणी सड़क पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में खलवाहन पंचायत प्रधान सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान उधमी राम (50), उसका भाई तोता राम (52), भागनू राम दीदर (49) के रूप में हुई है। कार खलवाहन पंचायत प्रधान उधमी राम की थी और हादसे के समय भी वही कार चला रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब 12 बजे ऑल्टो कार सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ रही थी। बालीचौकी के धबेहड़ में फागुधार के पास अचानक कार चालक का बैलेंस बिगड़ा और कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। तेज आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस थाना बाकीचौकी से टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर खाई से घायलों को निकालने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शोक जताया है। उन्होंने लिखा, "बालीचौकी के धबेहड़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में खलवाहण पंचायत के प्रधान जी सहित तीन लोगों की मृत्यु वाली खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति! "