सुंदरनगर। आईटीआई (ITI) पास युवक व युवतियों के लिए बढ़िया मौका है।
राजकीय आईटीआई (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर में दिनांक 29 जुलाई 2024 को डे रे को क्रॉप्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल ट्रेड के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह कंपनी विभिन्न कंपनियों के लिए एचआर सर्विसेस प्रोवाइड करती है।
राजकीय आईटीआई (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर के प्रधानाचार्य आदित्य रैना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 23 वर्ष के लड़के एवं लड़कियां जिन्होंने अपना आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण कर लिया है या जो इस वर्ष अपना आईटीआई उत्तीर्ण करेंगे, वे भाग ले सकते हैं।
इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के अभ्यर्थियों का डिक्शन टेक्नोलॉजी नोएडा के लिए चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 13 हजार रुपए मासिक वेतन मिलेगा।
वेल्डर ट्रेड के लिए जेबीएम कंपनी बद्दी, नालागढ़ में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगे जिन्हें 15 हजार 5 सौ रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा और फिटर ट्रेड के लिए एम एंड डबल्यू गुड़गांव कंपनी के लिए चयन किया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को 13 हजार रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ दसवीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आईटीआई का सर्टिफिकेट, और पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लाना सुनिश्चित करें।