अमरप्रीत/सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन का परवाणू बैरियर जलकर राख हो गया। रविवार सुबह करीब पांच बजे कार में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ। कार सवार अंबाला से शिमला की ओर जा रहे थे। हालांकि, कार चालक ने गाड़ी से धुआं निकलने पर किसी अनहोनी के अंदेशे से टोल कर्मियों को कार साइड में लगाने की बात कही, लेकिन टोल कर्मी पर्ची कटवाने पर अड़ गए। देखते ही देखते कार में आग भड़क गई।
बता दें कि सोलन के परवाणू बैरियर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया। इसमें एक कार जलकर राख हो गई। वहीं, इसकी चपेट में बैरियर पर बने तीन कलेक्शन बूथ भी आ गए।
हिमाचल प्रदेश के एंट्री प्वाइंट पर बने परवाणू में टोल बैरियर पर जैसे ही एक कार पहुंची तो उसमें धुआं निकल रहा था, तो कार चालक ने टोल कर्मियों से कहा कि वह कार को साइड लगा देते हैं, तो टोल कर्मियों ने कहा कि पहले आप पर्ची कटवाओ, इतने में कार में आग और तेजी से भड़क गई।
देखते ही देखते आग ने वहां पर बने तीनों कलेक्शन प्वाइंट को अपनी चपेट में ले लिया, जिस वजह से कार समेत तीनों कलेक्शन प्वाइंट जलकर राख हो गए। गौरतलब है कि टोल बैरियर पर किसी भी तरह के सेफ्टी इंतजाम नहीं थे।
वहां पर कोई रेत, पानी और फायर एक्सटिंग्विशर का इंतजाम नहीं था। इसकी सूचना दमकल केंद्र को दी गई। केंद्र की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।