पंडोह। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पंडोह बाजार में लोगों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब उन्हे पता लगा कि बाजार में स्थित दो-तीन दुकानों और कुछ रेहड़ियों पर मोमो और सिड्डू बिना साफ-सफाई के लापरवाही से बनाए जा रहे हैं।
पंडोह बाजार के टैक्सी चालकों व स्थानीय लोगों ने दुकान चलाने वाले प्रवासियों को पकड़ा तो पाया कि उनके पैर आटे से सने हुए थे। इससे साफ पता चलता है कि वह मोमो और सिड्डू के लिए पैरों से आटा गूंथ रहे थे।
इसी का साथ वह साफ पानी का भी प्रयोग नहीं कर रहे थे। ये मंजर देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। टैक्सी चालकों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी पंडोह में भी दी साथ ही तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस से दुकानें बंद करवाने की मांग की।
लोगों के विरोध को देखते हुए एक घंटे में दुकानें बंद करवा दी गई। जो सिड्डू और मोमो बने थे उन्हें प्रवासियों द्वारा ब्यास में बहा दिया गया।
पंडोह बाजार की दुकानों के साथ-साथ पंडोह डैम की ओर लगने वाली रेहड़ियों को भी हमेशा के लिए बंद करवा दिया गया। दुकानें बंद होने के बाद भीड़ का गुस्सा शांत हुआ। लोगों का कहना है कि सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।