मंडी। आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया मौका है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी (Industrial Training Institute Mandi) में 30 जुलाई, 2024 को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड नीमराना राजस्थान की कंपनी साक्षात्कार के लिए आ रही है।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह साक्षात्कार युवकों व युवतियों दोनों के लिए होंगे।
अभ्यर्थी 2021, 2022, और 2023 में सरकारी व प्राइवेट आईटीआई से इन ट्रेडों में पास हुआ हो जैसे फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनीस्ट, टर्नर, डीज़ल मेकेनिक रेफ्रिजरेशन, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरमैन, मैकेनिक मोटर वाहन, कोपा, ड्राउट्समैन मैकेनिकल, ड्राउट्समैन सिविल, (युवतियों के लिए सभी ट्रेड) दसवीं और बारहवीं पास अभ्यर्थी भी इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले सकते हैं।
अभ्यर्थी की हाईट कम से कम 5 फुट और वज़न 45 किलोग्राम होना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी एफटीई 18987 रुपए (CTC) और इन हैंड मंथली सैलरी 15797 रुपए और apprenticeship के लिए 15600 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
इसके अलावा (केवल युवतियों के लिए) कैंटिन, यूनीफॉर्म/ शूज और बस आदि की सुविधा होगी। कंपनी नियमानुसार छुट्टी, बोनस, ईएसआईसी और पीएफ की सुविधा भी देगी।
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को पहले नीचे दिए गए क्यू आर कोड से खुद को पंजीकृत करना होगा।