शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में पुलिस जिला देहरा बनाने का निर्णय लिया है। इसका मुख्यालय देहरा में होगा। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों के 39 पदों को सृजित करने और भरने का निर्णय भी लिया है।
कैबिनेट ने पुलिस चौकियों डाडासीबा और मझीण को एसडीपीओ देहरा और एसडीपीओ ज्वालामुखी के अधीन पुलिस स्टेशनों के रूप में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया।
कैबिनेट बैठक में इन पुलिस स्टेशनों को पूरी तरह कार्यात्मक बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 17-17 पदों को सृजित करने और भरने का भी फैसला लिया।
इसके अतिक्ति पुलिस स्टेशन ज्वालामुखी के अंतर्गत एक नई पुलिस चौकी ज्वालामुखी सिटी और पुलिस स्टेशन देहरा के अंतर्गत पुलिस चौकी मोइन स्थापित की जाएगी, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के छह-छह पद सृजित किए जाएंगे।
पुलिस स्टेशन रक्कड़ के अधिकार क्षेत्र को एसडीपीओ ज्वालामुखी से एसडीपीओ देहरा को स्थानांतरित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में लोगों की सुविधा के लिए प्रागपुर, नगरोटा सूरियां एवं देहरा विकास खंडों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कांगड़ा के देहरा में लोक निर्माण विभाग का वृत्त खोलने, ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग मंडल खोलने सहित विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।