HRTC का बड़ा फैसला : हिमाचल के दो शक्तिपीठों के लिए दौड़ेगी AC बस-पहले आओ, पहले सीट पाओ
ewn24news choice of himachal 13 Oct,2023 6:10 pm
धर्मशाला से चिंतपूर्णी-ज्वालाजी प्रथम दर्शन बस सेवा होगी शुरू
धर्मशाला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) द्वारा स्पेशल प्रथम दर्शन बस सेवा शुरू की जा रही है। ये बस श्रद्धालुओं को हिमाचल के दो प्रसिद्ध शक्तिपीठों ज्वालाजी और चिंतपूर्णी के दर्शन करवाएगी। इस बस का रूट धर्मशाला-चिंतपूर्णी-ज्वालाजी-धर्मशाला होगा। बस सेवा का शुभारंभ शारदीय नवरात्र से 21 अक्टूबर से होगा।
ये जानकारी मंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी (HRTC) धर्मशाला पंकज चड्डा ने दी है। पंकज चड्डा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक रोहन चन्द ठाकुर के आदेशों व जिला प्रशासन ऊना व कांगड़ा की सहायता से प्रथम दर्शन बस सेवा (एयर कंडीशन) धर्मशाला क्षेत्र द्वारा 21 अक्टूबर से आरंभ की जा रही है।
बस में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी। बस का प्रति यात्री किराया 400 रुपए होगा। यह किराया फिक्स है और व्यक्ति धर्मशाला के अलावा जहां से भी HRTC बस में बैठेगा उसे यही किराया (400 रुपए) ही अदा करना होगा। नवरात्र में मां चिंतपूर्णी व मां ज्वालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन व काउंटर दोनों तरह से बस सेवा के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।
बस की टाइमिंग की बात करें तो प्रथम दर्शन बस सेवा धर्मशाला से सुबह 8 बजे चलेगी और 10.30 बजे चिंतपूर्णी पहुंचेगी। इसके बाद 2 घंटे चिंतपूर्णी में रुकेगी। चिंतपूर्णी में जो श्रद्धालु सुगम दर्शन करना चाहते हैं उन्हें अतिरिक्त 220 रुपए देने होंगे। ये बस किराए से अतिरिक्त होंगे। सुगम दर्शन की सुविधा लेने वाले श्रद्धालुओं को ही ये अदा करने होंगे।
बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत इलेक्ट्रिक कार की मदद से मंदिर तक श्रद्धालुओं को ले जाने की व्यवस्था है। इसके बाद लिफ्ट से जाकर श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकते हैं।
HRTC बस चिंतपूर्णी से 12.30 बजे चलेगी तथा दो बजे ज्वालाजी पहुंचेगी। इसके बाद मां ज्वालाजी मंदिर में दर्शन के लिए दो घंटे रुकेगी तथा 4 बजे ज्वालाजी से धर्मशाला की और रवाना होगी और शाम 5.30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी।
श्रद्धालु सीट बुकिंग को लेकर निगम के 94180-00534 व 01892-224903 दूरभाष नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं व ऑनलाइन एचआरटीसी की वेबसाइट www.hrtchp.com पर भी बुकिंग कर सकते हैं।