HPBose ने देरी से घोषित किया 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, छात्रों का एक साल हो रहा बर्बाद
ewn24news choice of himachal 29 Nov,2023 10:14 pm
एसएफआई ने एचपीयू के प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंपा
शिमला। एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने जमा दो के कंपार्टमेंट के पेपर में पास हुए छात्रों को यूजी प्रथम वर्ष में एडमिशन देने की मांग की है। एसएफआई ने इसको लेकर प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें एसएफआई ने मांग की है कि हाल ही में जमा दो के कंपार्टमेंट के पेपर में पास हुए छात्रों को यूजी प्रथम वर्ष में एडमिशन दी जाए।
एसएफआई ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने जमा दो के कंपार्टमेंट के परीक्षा परिणामों को देरी से घोषित किया, जिसकी वजह से छात्रों का एक साल बर्बाद हो रहा है। इसलिए एसएफआई ने मांग की कि उन छात्रों को लेट कॉलेज कैपेसिटी से एडमिशन दी जाए।
इसके अलावा एसएफआई ने प्रति कुलपति से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय लाइब्रेरी के जनरल सेक्शन को 24 घंटे के लिए खुला रखा जाए तथा साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम लगवाया जाए। एसएफआई ने कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न परीक्षाएं होनी हैं, जिनकी तैयारी छात्र लाइब्रेरी में बैठकर करता है, परंतु लाइब्रेरी में छात्रों को बैठने की प्राप्त सुविधा नहीं है। इसलिए हिमाचल प्रदेश लाइब्रेरी के एक सेक्शन को 24 घंटे के लिए खुला रखा जाए तथा ठंड के इस मौसम में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की सुविधा लाइब्रेरी के अंदर प्रदान की जाए।
एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विभिन्न छात्र मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक को भी ज्ञापन सौंपा। इआरपी सिस्टम को सुधारने, यूजी - पीजी के परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने तथा चंबा व कांगड़ा जिला के छात्रों को पीजी एग्जाम सेंटर भरने में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया।
एसएफआई ने परीक्षा नियंत्रक से छात्रों को आ रही इन समस्याओं पर जल्द से जल्द संज्ञान लेकर इन्हें हल करने की मांग की।
एसएफआई परिसर अध्यक्ष संतोष कुमार और परिसर सचिव सनी सेक्टा
ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन इन छात्र मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करता है तो एसएफआई आने वाले समय में आम छात्रों को लामबंद करते हुए आंदोलन के अंदर जाएगी, जिसका जिम्मेदार यूनिवर्सिटी प्रशासन होगा।