शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा दोपहर बाद 3 बजे तत्कालिक पूर्वानुमान (Current Forecast) की बात करें तो अगले तीन घंटे में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
वहीं, ऊना, सिरमौर, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और कांगड़ा में कुछ स्थानों पर लू तंग कर सकती है। साथ ही शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। यह पूर्वानुमान शाम 6 बजे तक है।
अगले सात दिन मौसम अपडेट की बात करें तो सात दिन के लिए एक दो स्थानों पर लू चलने, गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 1 जून, 4, 5 और 6 जून को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है।
आज यानी 31 मई को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही मौसम बिगड़ा रह सकता है। 2, 3 जून को मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना है। अगले सात दिन मैदानी क्षेत्रों की बात करें को तीन दिन 31 मई, 2 और 3 जून को मौसम साफ रह सकता है। चार दिन 1, 4, 5 और 6 जून को मौसम खराब रहने का अनुमान है। लू का येलो अलर्ट 31 मई के लिए ही जारी किया गया है। कल से लू के परेशान न करने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और कांगड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भीषण गर्मी पड़ी है। साथ ही कोठी, कुकुमसेरी, जुब्बल, कोकसर, केलांग, भरमौर, बंजार, सांगला, कल्पा, ठियोग, रोहड़ू, निचार, शिमला, रिकांग पिओ, भुंतर, मूरंग और सैंज आदि में हल्की बारिश हुई है।
हिमाचल में औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक हैं। 30 मई को हमीरपुर के नेरी में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री और आज केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्ज किया गया है।