शिमला। हिमाचल में मई माह में अब तक सामान्य से 75 फीसदी कम बारिश हुई है। मई माह में सामान्य बारिश 59.7 मिलीमीटर है। अब तक 14.9 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।
बिलासपुर जिला में 93, चंबा में 77, हमीरपुर में 87, कांगड़ा में 73, किन्नौर में 91, कुल्लू में 58, लाहौल स्पीति में 79, मंडी में 46, शिमला में 83, सिरमौर में 67, सोलन में 81 और ऊना में 72 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की है।
कम बारिश होने के चलते लोगों को प्रचंड गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है। अभी इस माह राहत की उम्मीद काफी कम है और दो-तीन दिन लू चलने की संभावना है। एक जून को राहत की उम्मीद जताई जा रही है।
जिला सामान्य बारिश बारिश हुई
मुख्यमंत्री सुक्खू बोले - बिकाऊ विधायकों ने भाजपा का कमल ही खरीद लिया