शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुए। सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 79.04 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि हमीरपुर में 67.72 प्रतिशत और देहरा में 65. 42 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसी के साथ ही तीनों विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों का भविष्य EVM में कैद हो गया है। जनमत का फैसला 13 जुलाई को मतगणना के साथ सामने आएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
देहरा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में कांग्रेस की कमलेश ठाकुर, भाजपा के होशयार सिंह सहित तीन निर्दलीय प्रत्याशी सुलेखा देवी, अरूण अंकेश स्याल और संजय शर्मा शामिल हैं।
सबकी नजरें ज्यादा देहरा विधानसभा सीट पर हैं। जहां से सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं। उनका कड़ा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह से है।
हमीरपुर सीट पर BJP के आशीष शर्मा (37), कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा (48) तथा निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा (64) चुनावी मैदान में है।
उधर, नालागढ़ में कांग्रेस के बावा हरदीप सिंह (44), बीजेपी के केएल ठाकुर (64), स्वाभिमान पार्टी के किशोरी लाल शर्मा (46) तथा निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सिंह (36) व विजय सिंह (36) चुनावी मैदान में है।
मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश के तीनों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ है। इसके पश्चात अब ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रख लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ईवीएम (EVM) की सीसीटीवी स्क्रीनिंग सुरक्षा केंद्रों के बाहर की जा रही है। जिसे कोई भी प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि देख सकते हैं। मनीष गर्ग ने बताया कि मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और तीनों विधानसभा क्षेत्र में तीन मतगणना केंद्र स्थापित कर लिए गए हैं।