हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है। हमीरपुर में 67.72 फीसदी मतदान हुआ है। कुल 52073 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हमीरपुर सीट पर BJP के आशीष शर्मा (37), कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा (48) तथा निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा (64) चुनावी मैदान में है।
विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सभी 94 मतदान केंद्रों पर बुधवार सुबह 7 बजे मतदान आरंभ होते ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखने को मिलीं।
9 बजे तक 15.71 प्रतिशत, 11 बजे तक 31.81 प्रतिशत और दोपहर एक बजे तक 47.05 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
3 बजे तक मतदान का आंकड़ा 56.96 प्रतिशत, शाम 5 बजे तक 65.78 प्रतिशत और मतदान की समाप्ति पर 67.72 प्रतिशत तक पहुंच गया।
एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि क्षेत्र के कुल 76,892 मतदाताओं में से 52,073 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 27,145 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 24,927 रही। थर्ड जेंडर के एकमात्र मतदाता ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।