देहरा और ज्वालामुखी में लगेंगे स्वास्थ्य मेले, टांडा के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं
ewn24news choice of himachal 27 Sep,2023 6:02 pm
विभिन्न प्रकार की बीमारियों की दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी
ज्वालामुखी। आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत 29 सितंबर को सिविल अस्पताल देहरा में स्वास्थ्य मेला होगा। इसमें मुख्य अतिथि देहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक होशियार सिंह होंगे। वहीं, एक अक्टूबर को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में स्वास्थ्य मेले में विधायक ज्वालामुखी संजय रतन मुख्यातिथि होंगे।
कांगड़ा जिला के खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज ने बताया कि आयुष्मान भव: अभियान के इन स्वास्थ्य मेलों में टांडा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक आएंगे। इसमें नेत्र रोग, कान नाक गला रोग, औषधी विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, दांत रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, अल्ट्रासाउंड और सामान्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवा देंगे।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि किसी भी प्रकार की बीमारी के रोगी इन स्वास्थ्य कैंप में आकर लाभ उठाएं। इन स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी।