धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा आयोजित टेट जून 2024 को लेकर अपडेट है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल विषय के टेट (TET) का संचालन 13 जुलाई 2024 को किया जा रहा है।
टीजीटी आर्ट्स टेट (TGT Arts TET) 13 जुलाई 2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 95 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और 15356 अभ्यर्थी टीजीटी आर्ट्स टेट की परीक्षा देंगे।
वहीं, टीजीटी मेडिकल टेट (TGT Medical TET) 13 जुलाई को 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 53 परीक्षा केंद्र हैं जिनमें 5076 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी इन परीक्षाओं के लिए अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए गए लिंक TET पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर प्राप्त कर सकते हैं।
इस बाबत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0 1 8 9 2- 24 1 9 2 पर संपर्क कर सकते हैं।