केरल नंबर का ऑटो लेकर शिमला पहुंचे विदेशी पर्यटक, आखिर क्या मकसद-पढ़ें
ewn24news choice of himachal 09 Sep,2023 4:44 pm
ऑटो में लेह जाकर रेसिंग करेंगे सैलानी
शिमला।पहाड़ों की रानी शिमला में देश विदेश से काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। लेकिन, शुक्रवार को शिमला पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने सबका ध्यान आकर्षित किया। अमेरिका से शिमला पहुंचे कुछ सैलानी बस या गाड़ी में नहीं, बल्कि ऑटो में सफर कर यहां तक पहुंचे। यह सभी सैलानी एक खास मकसद से यहां आए हैं।
सफर करने लिए शिमला शहर में ऑटो का प्रचलन नहीं है। ऐसे में ऑटो में आए सैलानी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। चार दिन पहले सैलानी अमेरिका से दिल्ली के इंटरनेशनल इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद इन पर्यटकों ने दिल्ली से राजस्थान की बस ली।
राजस्थान के जैसलमेर से विदेशी सैलानियों ने किराए पर ऑटो लिया। यह सैलानी इसी ऑटो में लेह जाकर रेसिंग करेंगे। इसके लिए करीब 25 टीम हिमाचल पहुंची हैं और यह पूरा सफर ऑटो में ही तय किया जा रहा है। इस ऑटो का पेट्रोल टैंक 10 लीटर की कैपेसिटी वाला है और 10 लीटर पेट्रोल में यह ऑटो 180 किलोमीटर तक चलता है।
रिक्शा रन हिमालय के लिए लेह की तरफ निकले क्विंटन और मिंच ने बताया कि वे दोनों प्रोफेशनल रेसर हैं और ऑटो रेसिंग करते रहे हैं। इस रेस में करीब 25 टीम में भाग ले रही हैं। सभी टीमें अलग-अलग देशों से हिमाचल पहुंची हैं।
उन्होंने बताया कि वे हॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन में भी काम करते हैं। मिंच दुबई में शूट हुई एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके हैं। रेस करने जा रहे है क्विंटन के पास साल 1959 में बना अपने दादा का एक कैमरा भी है। इसी पुराने कैमरा में क्विंटन अपनी इस यात्रा को शूट भी कर रहे हैं।
अमेरिका से दिल्ली राजस्थान होते हुए हिमाचल पहुंचे पर्यटक विदेशी पर्यटकों ने कहा कि पहाड़ यात्रा करने के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्हें रास्ते में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, सड़क किनारे जगह-जगह पर लैंडस्लाइड हुए थे। प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है और यहां माहौल पूरी तरह सुरक्षित है। देश भर में गर्मी पड़ रही है और पहाड़ों का मौसम खूबसूरत है।